झुंझुनूं की 18 वर्षीय तेज गेंदबाज हैप्पी कुमारी को WPL 2026 की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा
झुंझुनूं की 18 वर्षीय तेज गेंदबाज हैप्पी कुमारी को WPL 2026 की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा
ख़बर ख़ास , खेल :
राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली 18 वर्षीय तेज गेंदबाज हैप्पी कुमारी के लिए WPL 2026 की नीलामी जिंदगी का सबसे बड़ा पल साबित हुई। जैसे ही नीलामी के दौरान उनका नाम स्क्रीन पर आया और गुजरात जायंट्स ने उन्हें 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चुना, उनके घर और मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार ने पटाखे फोड़े, वहीं उनके कोच अजय कुमार खुशी के आंसुओं के साथ पूरी रात भावुक रहे।
हैप्पी का क्रिकेट सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। शुरुआत में उन्हें क्रिकेट में कोई खास रुचि नहीं थी। वे 100 और 200 मीटर की एथलेटिक्स खिलाड़ी थीं। कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद एक समर कैंप में शामिल होना उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बना। पिता के कहने पर उन्होंने 15 दिन का कैंप जॉइन किया और यहीं से क्रिकेट उनके दिल में बस गया।
कोच अजय कुमार ने हैप्पी की एथलेटिक ताकत को पहचानते हुए उन्हें तेज गेंदबाजी की ओर प्रेरित किया। शुरुआत में कुछ ही कदमों से रन-अप लेकर गेंदबाजी करने वाली हैप्पी ने धीरे-धीरे अपनी रफ्तार को अपनी पहचान बना लिया। कोच का मानना था कि लाइन-लेंथ सीखी जा सकती है, लेकिन गति ही किसी गेंदबाज को खास बनाती है।
कठिन ट्रेनिंग, सुबह 4 बजे अभ्यास, स्कूल और क्रिकेट के बीच संतुलन—हर चुनौती में परिवार और कोच का पूरा साथ मिला। 2024 हैप्पी के लिए ब्रेकथ्रू साल साबित हुआ, जब उन्होंने राजस्थान अंडर-19 टीम की कप्तानी की और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।
अब WPL 2026 में गुजरात जायंट्स के साथ जुड़कर हैप्पी कुमारी का लक्ष्य साफ है—तेज गेंदबाजी के दम पर खुद को साबित करना और भारतीय टीम तक पहुंचने का रास्ता बनाना। WPL उनके लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि टीम इंडिया की ओर बढ़ने की पहली मजबूत सीढ़ी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0