यह समागम राज्य की नयी उद्योग-अनुकूल नीतियों के बारे जागरूकता फैलाने और सरकार और उद्योग जगत के नेताओं के बीच बातचीत के लिए सीधा प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए तैयार किये गए हैं।
यह समागम राज्य की नयी उद्योग-अनुकूल नीतियों के बारे जागरूकता फैलाने और सरकार और उद्योग जगत के नेताओं के बीच बातचीत के लिए सीधा प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए तैयार किये गए हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उद्योग क्रांति दृष्टिकोण के अंतर्गत ‘‘राइजिंग पंजाब - सजेशनज़ टू सॉल्यूशन’’ विषय वाले समागमों की एक विशेष कड़ी का ऐलान किया। इस पहल का नेतृत्व उद्योग और वाणिज्य-सह- निवेश परमोशन मंत्री संजीव अरोड़ा कर रहे हैं।
यह समागम राज्य की नयी उद्योग-अनुकूल नीतियों के बारे जागरूकता फैलाने और सरकार और उद्योग जगत के नेताओं के बीच बातचीत के लिए सीधा प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए तैयार किये गए हैं। इस संदर्भ में औद्योगिक क्रांति के अंतर्गत "‘राइजिंग पंजाब - सजैशनज़ टू सॉलूशनज़" विषय पर पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह समागम उद्योग और वाणिज्य विभाग, पीऐसआईईसी, और निवेश परमोशन विभाग के मुख्य सुधारों को उजागर करेंगे। भाईवालों को कलबिंग/ डी- कलबिंग नीति, प्लाट फरैगमैंटेसन नीति, रद्द किये प्लाटों की बहाली सम्बन्धी नीति (अपीलीय प्राधिकरण के द्वारा), लीजहोल्ड टू फ्रीहोल्ड नीति और बकाया के लिए एकमुश्त निपटारा (ओटीएस) स्कीम से कैसे लाभ उठाना है, इस बारे विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
इस पहलकदमी संबंधी बोलते हुये उद्योग मंत्री ने कहा कि ‘‘राइजिंग पंजाब सिर्फ़ नीतियों के बारे नहीं है - यह हमारे उद्योगों की आवाज़ बनने, उनकी ज़रूरतों को सुनने और ज़मीनी स्तर पर उनके वास्तविक समाधान ढूँढने के बारे है। हमारा उद्देश्य पंजाब को निवेशकों और उद्यमियों के लिए मौकों का केंद्र बनाना है, हम पंजाब में उद्योग क्रांति ला रहे हैं।’’
पंजाब के विकास को सशक्त बनाना
‘‘राइजिंग पंजाब’’ समागम पंजाब के औद्योगिक वातावरण प्रणाली में क्रांति लाने, कारोबारों में विस्तार, नवीनता और रोज़गार पैदा करने के लिए सशक्त बनाने में आगामी कदम है। उन्होंने आगे कहा कि इससे पंजाब सरकार एक प्रगतिशील, निवेश- अनुकूल और विकास-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अपने वायदे की पुष्टि करती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0