पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष जांच टीम की विनती के उपरांत समर्थ अथॉरिटी ने सतप्रीत सत्ता के विरुद्ध ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष जांच टीम की विनती के उपरांत समर्थ अथॉरिटी ने सतप्रीत सत्ता के विरुद्ध ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू की मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के दरमियान अंतरराष्ट्रीय नशा गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए विशेष जांच टीम के अथक प्रयासों के उपरांत कैनेडा-आधारित नशा तस्कर सतप्रीत सिंह थियाड़ा उर्फ सत्ता के विरुद्ध ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि नशों के व्यापार में उसकी शमूलियत के बाद सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ता निवासी गाँव बंगा, नवांशहर को साल 2021 में बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध दर्ज एनडीपीऐस एक्ट केस में सह- मुलजिम के तौर पर नामज़द किया गया था। गौरतलब है कि इस सम्बन्धी केस थाना पंजाब स्टेट क्राइम, ऐसएऐस नगर में ऐनडीपीऐस एक्ट की धारा 25, 27-ए और 29 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 02 तारीख़ 20/12/21 को दर्ज किया गया था।
जांच में पाया गया कि जब अंतरराष्ट्रीय कुख्यात भोला ड्रग रैकेट पंजाब में सक्रिय था, उस समय दोषी सतप्रीत सत्ता 2007 से 2013 के दरमियान नियमित तौर पर भारत आता रहा। दोषी 6000 करोड़ रुपए के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के साथ जुड़ा हुआ था और उस समय की विभिन्न राजनैतिक हस्तियों के साथ उसके घनिष्ठ सम्बन्ध थे।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष जांच टीम की विनती के उपरांत समर्थ अथॉरिटी ने सतप्रीत सत्ता के विरुद्ध ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
क्या है ब्लू कॉर्नर नोटिस?
इंटरपोल द्वारा जारी किया गया ब्लू कॉर्नर नोटिस आपराधिक जांच के दौरान किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों संबंधी अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए अधिकारित करता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0