पुलिस टीमों ने ट्रामाडोल की 74,000 गोलियां, 325 किलोग्राम कच्चा माल और 7.6 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की जब्त ट्रामाडोल की पट्टियों पर “केवल सरकारी आपूर्ति – बिक्री के लिए नहीं” लिखा पाया जाना मेडिकल स्टॉक की अवैध हेराफेरी संबंधी गंभीर चिंताओ को उजागर करता है: डीजीपी गिरफ्तार आरोपी ने रिकाल लाइफसाइंसेज़ को ट्रामाडोल की गोलियाँ अवैध रूप से बेचने का किया खुलासा: गुरप्रीत भुल्लर