42वें जन्मदिन पर ‘सेनोरिटा’ का ऐलान, जल्द ‘बॉर्डर 2’ में भी आएंगे नज़र
42वें जन्मदिन पर ‘सेनोरिटा’ का ऐलान, जल्द ‘बॉर्डर 2’ में भी आएंगे नज़र
ख़बर ख़ास, फिल्म :
पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने मंगलवार को अपना 42वां जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कोलंबियाई सिंगर जे. बाल्विन के साथ म्यूजिक कोलैबोरेशन शामिल है। दोनों कलाकार जल्द ही अपने नए गाने “सेनोरिटा” में साथ नजर आएंगे।
दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आगामी गाने “सेनोरिटा” के म्यूजिक वीडियो की एक झलक साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, दिलजीत की इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच उत्साह देखने को मिला और गाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
जे. बाल्विन दुनिया के सबसे लोकप्रिय लैटिन कलाकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक 11 बिलबोर्ड लैटिन म्यूजिक अवॉर्ड्स, 6 लैटिन ग्रैमी अवॉर्ड्स, 5 एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स और 7 लैटिन अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स जीते हैं। इसके अलावा उन्हें चार बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिल चुका है। जे. बाल्विन को कोचेला, टुमारोलैंड और लोलापालूजा जैसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल्स में हेडलाइन करने वाले पहले लैटिन कलाकार होने का गौरव भी हासिल है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें “सेकंड जनरेशन रेगेटॉन रिवॉल्यूशन का लीडर” बताया है।
जे. बाल्विन को 2014 में फर्रुको के साथ गाए गए गाने “6 AM” से बड़ी पहचान मिली। इसके बाद 2016 में उन्होंने एल्बम “एनर्जिया” रिलीज़ किया, जिसमें “बोबो”, “सफारी” और “सिगो एक्स्ट्रान्यांडोते” जैसे हिट गाने शामिल थे। 2017 में “मी जेंटे” और 2018 में “मचिका” जैसे गानों ने उन्हें ग्लोबल स्टार बना दिया। कार्डी बी और बैड बनी के साथ उनका गाना “आई लाइक इट” यूएस बिलबोर्ड हॉट 100 में नंबर वन रहा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म “बॉर्डर 2” में नजर आएंगे। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0