'आप की सरकार, आप का विधायक': मान और सिसोदिया ने हरमीत संधू के लिए मांगा समर्थन, कहा- विकास की रफ्तार होगी दोगुनी  लोगों ने 2022 से पारंपरिक पार्टियों को बार-बार नकारा है, 'आप' ईमानदारी, विकास और मान-सम्मान की राजनीति करती है, लालच या सत्ता की नहीं: भगवंत मान 'आप' नेताओं ने मतदाताओं से की अपील - 'आप की सरकार, आप का विधायक' तरनतारन में तेज रफ्तार विकास सुनिश्चित करेगा