कई प्रमुख स्थानीय नेताओं के पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी (आप) ने तरनतारन में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। सरबजीत सिंह लाली (वार्ड नंबर 24), सुरिंदर सिंह मल्ही (वार्ड नंबर 6), अमरजीत सिंह राजपूत (वार्ड नंबर 9), कुलवंत कौर (वार्ड नंबर 19), पलविंदर कौर (वार्ड नंबर 3) और पूर्व नगर पार्षद दलेर सिंह आज आधिकारिक तौर पर आप में शामिल हो गए।