कहा, पंजाब को बाढ़ से 20 हजार करोड़ का नुकसान बोले, प्रारंभिक राहत पैकेज 1600 करोड पंजाब के लोगों से अन्याय
कहा, पंजाब को बाढ़ से 20 हजार करोड़ का नुकसान बोले, प्रारंभिक राहत पैकेज 1600 करोड पंजाब के लोगों से अन्याय
खबर खास, चंडीगढ़ :
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब के लिए तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी करने का आग्रह किया है। अपने ट्विटर हैंडल से अपनी पंजाब यात्रा का एक वीडियो जारी कर राहुल ने लिखा 'पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग 20,000 करोड़ का नुक़सान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है।'
राहुल ने आगे लिखा कि इस बाढ़ में लाखों घर उजड़ गए, 4 लाख एकड़ से ज़्यादा की फ़सल बर्बाद हो गई और बड़ी संख्या में जानवर बह गए हैं। लेकिन फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज़्बा दिखाया है। उन्होंने कहा कि 'मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर पंजाब को खड़ा करेंगे - उन्हें बस सहारे और मजबूती की ज़रूरत है।'
राहुल ने लिखा 'मैं प्रधानमंत्री से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी करें।'
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0