पंजाब सरकार द्वारा आज पंजाब सिविल सचिवालय -1 में तैनात सचिव/मंत्री कैडर के 3 कर्मचारियों को पंजाब सिविल सेवाएं (संशोधित वेतन) नियम, 2021 में उल्लेखित की गई अनुसूची के लेवल 23 (83600-203100) के अंतर्गत विशेष सचिव/मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है।