पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने अपने पत्र संख्या SEC/ME/SAM/2024/8227-49, दिनांक 12.11.2024 के माध्यम से 5 नगर निगमों जैसे अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, फगवाड़ा और 43 नगर परिषदों/नगर पंचायतों तथा पंजाब की विभिन्न नगर पालिकाओं की 52 उप-चुनावों के लिए मतदाता सूचियों में संशोधन का शेड्यूल जारी किया है।