हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने हरियाणा भवन व अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से कामगारों से संबंधित शिकायतों व उनके पंजीकरण में अनियमितताओं व खामियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठन करने के निर्देश दिए है और यह कमेटी तीन महीने के अंदर अंदर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। विज आज हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
सभी ब्लॉकों में श्रमिकों की सुनवाई के लिए हेल्प डेस्क किए जाएंगे स्थापित— अनिल विज
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने हरियाणा भवन व अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से कामगारों से संबंधित शिकायतों व उनके पंजीकरण में अनियमितताओं व खामियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठन करने के निर्देश दिए है और यह कमेटी तीन महीने के अंदर अंदर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। विज आज हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
विज ने तीन सदस्यीय कमेटी में यूनियन की तरफ से सुनील ढिल्लो, नियोक्ता की तरफ से भूपेंद्र शर्मा तथा विभाग की ओर से संयुक्त सचिव ए. के. देशवाल को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी ब्लॉक स्तर पर कामगारों की सुनवाई के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर व हेल्प डेस्क दोनों अलग—अलग होने चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई कि पंचकूला, हिसार व सोनीपत में क्षेत्रीय स्तर पर कॉल सेंटर खोले गए हैं। श्री विज ने स्पष्ट किया कि जिन श्रमिकों ने बोर्ड में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है और किन्हीं कारणों से उसका आवेदन रद्द हो जाता है तो उसकी फीस अवश्य वापिस की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की डिटेल रिपोर्ट अलग से तैयार की जाए।
Comments 0