हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने हरियाणा भवन व अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से कामगारों से संबंधित शिकायतों व उनके पंजीकरण में अनियमितताओं व खामियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठन करने के निर्देश दिए है और यह कमेटी तीन महीने के अंदर अंदर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। विज आज हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।