सीएम ने की बड़ी घोषणा, कहा-यह यूनिवर्सिटी बनेगी शिक्षा, शोध और आध्यात्मिक मूल्यों का अद्वितीय केंद्र
सीएम ने की बड़ी घोषणा, कहा-यह यूनिवर्सिटी बनेगी शिक्षा, शोध और आध्यात्मिक मूल्यों का अद्वितीय केंद्र
खबर खास, चंडीगढ़/ श्री आनंदपुर साहिब:
श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर आज इतिहास रचने वाला क्षण देखने को मिला। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पंजाब के सीएम मान ने एक बड़ा और बहुप्रतीक्षित ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर एक वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी, जो शिक्षा, शोध और आध्यात्मिक मूल्यों का अद्वितीय केंद्र बनेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आनंदपुर साहिब केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि साहस, बलिदान और आध्यात्मिक चेतना की धरती है। ऐसे पवित्र स्थान पर बनने वाली यह यूनिवर्सिटी आने वाली पीढ़ियों को गुरु साहिब के आदर्शों और मानवीय मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यह संस्था विश्व स्तर पर सिख इतिहास, संस्कृति, दर्शन और आधुनिक शिक्षा को एक साथ जोड़ने वाली एक मिसाल बनेगी।
समारोह में भारी संख्या में संगत मौजूद रही, जहां कीर्तन, गुरबाणी और श्रद्धा के माहौल के बीच मुख्यमंत्री का यह ऐलान लोगों के बीच उत्साह और गर्व का कारण बना। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश और दुनिया के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, शोध और सेवा भावना का केंद्र बनेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और सत्य के लिए लड़ने की सबसे ऊंची मिसाल है। नई यूनिवर्सिटी गुरु साहिब की इन्हीं शिक्षाओं को आधुनिक रूप में आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0