इस मॉक स्टूडेंट सैशन के दौरान विद्यार्थियों को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर गुरु साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा।
इस मॉक स्टूडेंट सैशन के दौरान विद्यार्थियों को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर गुरु साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज बताया कि मॉक स्टूडेंट सैशन 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन चंडीगढ़ की बजाय श्री आनंदपुर साहिब में स्थापित की गई अस्थायी विधान सभा में आयोजित होगा। इस मॉक स्टूडेंट सैशन के दौरान विद्यार्थियों को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर गुरु साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा।
स्पीकर ने कहा कि जब कोई सरकार अपने बच्चों को सिर्फ़ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि उन्हें जीने का ढंग सिखाने के लिए प्रतिबद्ध होती है, तो शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि एक बड़ी क्रांति में बदल जाती है और यह क्रांति पंजाब की धरती पर उभर चुकी है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न सरकारी स्कूलों से छात्रों का चयन किया गया है जो इस मॉक विद्यार्थी सत्र में मुख्यमंत्री, स्पीकर, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम शिक्षा को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ेगा।
स्पीकर संधवां ने सत्र में शामिल होने के लिये आ रहे सभी विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों, स्कूल स्टाफ और अभिभावकों को दिल से शुभकामनाएं भी दीं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0