श्री अकाल तख्त साहिब से शिरोमणि अकाली दल के पुनरुत्थान के लिए गठित भर्ती कमेटी के सदस्य मनप्रीत सिंह अयाली, जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला, जत्थेदार इकबाल सिंह झूंदा, जत्थेदार संता सिंह उमैदपुरी और सतवंत कौर द्वारा जारी भर्ती से संबंधित एक राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई है।