मालवा क्षेत्र में उच्च शैक्षणिक संस्थानों को कौशल विकास, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इन संस्थानों को मार्गदर्शन प्रदान करने के विशिष्ट योगदान के लिए पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) के कुलपति एवं भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, शिमला के निदेशक प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी को ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल (ज़ी पीएचएच) मीडिया समूह के कार्यक्रम ‘प्राइड ऑफ मालवा’ में सम्मानित किया गया।