पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) ने कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के साथ 201 करोड़ की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना विकास परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) ने कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के साथ 201 करोड़ की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना विकास परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
खबर खास, बठिंडा :
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) ने कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के साथ 201 करोड़ की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना विकास परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इन परियोजनाओं के अंतर्गत 41,705 वर्ग मीटर का निर्माण कार्य शामिल है जिसमें विभिन्न भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसमें एक शैक्षणिक भवन, 400 सीटों वाला बालिका छात्रावास, 600 सीटों वाला बालक छात्रावास, 100 सीटों वाला अंतरराष्ट्रीय छात्रावास और कुलपति निवास का निर्माण शामिल हैं।
इस समझौता ज्ञापन समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय शर्मा और एनबीसीसी के मुख्य महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) इंजी. विजय कुमार ने कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर प्रो. तिवारी ने बताया कि यह नई आधारभूत संरचना विश्वविद्यालय के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने समय पर उच्च गुणवत्ता वाला निर्माण कार्य संपन्न करने एनबीसीसी की क्षमताओं पर विश्वास जताया।
परियोजना की समय-सीमा पर जानकारी देते हुए कार्यकारी अभियंता इंजी. सौरभ गुप्ता ने बताया कि एनबीसीसी के अधिकारी 25 अप्रैल तक परियोजना के अंतर्गत आने वाले भवनों का नक्शा जमा करवा देंगे। परियोजना को 30 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में एनबीसीसी के सहायक महाप्रबंधक इंजी. विनय खुल्लर और इंजी. अक्षित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें सम-कुलपति प्रो. किरण हजारिका, डीन इंचार्ज अकादमिक प्रो. आर.के. वुसिरिका, अनुसंधान एवं विकास निदेशक प्रो. अंजना मुंशी, वित्त अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, प्रो. पी.के. मिश्रा और भवन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0