सभी फील्ड यूनिटों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश: स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला
पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर चलाई तलाशी मुहिम
युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन, 4.9 लाख रुपए ड्रग मनी समेत 84 तस्कर गिरफ्तार
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत बनाया गया है। इसके तहत, प्रत्येक पुलिस ज़िले में स्पेशल डीजीपी, एडीजीपी और आईजी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो अपने-अपने ज़िलों में सभी पुलिस व सुरक्षा व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों के अनुसार, ये वरिष्ठ अधिकारी फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अधिकारियों व बलों को ब्रीफ करने के साथ-साथ, ज़िलों में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे, अन्य सभी आयोजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और आवश्यक निवारक उपायों को लागू करेंगे।
स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला, जो पटियाला में सुरक्षा प्रबंधों की देखरेख करेंगे, ने कहा कि पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के सुचारू और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी फील्ड यूनिटों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पखवाड़े के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियानों के अंतर्गत, पुलिस टीमों ने आज लगातार दूसरे दिन भी भीड़-भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इन टीमों ने राज्यभर के होटलों/सरायों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, बाज़ारों, शॉपिंग मॉलों और सार्वजनिक पार्कों की व्यापक जांच की।
इसके अतिरिक्त, नशा विरोधी घेराबंदी और तलाशी अभियान (सी ए एस ओ) को 166वें दिन भी जारी रखते हुए, पुलिस ने 399 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 52 एफआईआर दर्ज कर 84 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार, पिछले 166 दिनों में कुल 25,806 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि इस छापेमारी में गिरफ्तार आरोपियों के कब्ज़े से 4.8 किलोग्राम हेरोइन, 40 किलोग्राम भूकी और 4.90 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि 76 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में, 1100 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में कार्रवाई की और दिनभर चले इस अभियान के दौरान 434 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के ख़ात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति—एन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ई डी पी)—लागू की है। ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के तहत, पंजाब पुलिस ने आज 40 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए तैयार किया।
Comments 0