* सीएम सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत * संतों और महापुरुषों के द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित - मुख्यमंत्री * सैनी ने 104 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
* सीएम सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत * संतों और महापुरुषों के द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित - मुख्यमंत्री * सैनी ने 104 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा सरकार द्वारा संतों और महापुरुषों के विचारों व आदर्शों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ के तहत आज सोनीपत में श्री गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु गोरखनाथ जी को नमन करते हुए कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि इस प्रकटोत्सव समारोह में वे शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि संतों और महापुरुषों के द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए हरियाणा सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित है। सबसे पहले सबसे गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाना ही राज्य सरकार का ध्येय है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सोनीपत में एक चौक का नाम श्री गुरु गोरखनाथ जी के नाम पर रखने तथा प्रदेश में जोगी समाज की धर्मशालाओं के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने लगभग 104 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत वाली 4 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 84 करोड़ 82 लाख रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 19 करोड़ 23 लाख रुपये की परियोजना का उद्घाटन शामिल है।
आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, 'ऑपरेशन सिंदूर' राष्ट्रीय आत्मा की गरिमा का प्रतीक
सैनी ने कहा कि आज का यह समारोह ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, वह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय आत्मा की गरिमा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने टारगेट करके हमारे देश के मासूम नागरिकों को मारने का काम किया। पूरे देश की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद की बची खुची जमीन को भी अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' से हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को निशाना बनाया, जहां आतंकवाद पनपता था। सिर्फ 3 घंटों में इन ठिकानों को हमारी सेना ने नेस्तनाबूद करने का काम किया। इस ऑपरेशन से पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया को यह बता दिया है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। आज पूरा देश मोदी जी के साथ है। आज पूरा देश भारतीय सेना के साथ है।
भारत को ऋषि-मुनियों, संत महात्माओं एवं पीर-पैगम्बरों की भूमि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक संत-महात्माओं ने भूली-भटकी मानवता को जीवन का सच्चा रास्ता दिखाया है। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे समाज की धरोहर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु गोरखनाथ जी ने योग विद्या को घर-घर पहुंचाया था। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग का प्रचार विश्वभर में करने का बीड़ा उठाया। उनके प्रयासों से वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। आज दुनियाभर के देश योग को आदर्श मानते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में नई पीढ़ी को योग प्रशिक्षण व योग साधना के लिए प्रेरित किया है। शैक्षणिक सत्र-2022-23 से पहली से 10वीं कक्षा तक योग शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी योग सिखाया जा रहा है। योग को बढ़ावा देने के लिए 'हरियाणा योग आयोग' का गठन किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0