किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में किसान संगठनों की ओर से भाग लेने से इनकार करने के चलते स्थगित कर दी गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी थी। अब कमेटी ने एसकेएम उगराहां को चार जनवरी को बातचीत का न्योता भेजा है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में किसान संगठनों की ओर से भाग लेने से इनकार करने के चलते स्थगित कर दी गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी थी। अब कमेटी ने एसकेएम उगराहां को चार जनवरी को बातचीत का न्योता भेजा है। यहां उल्लेखनीय है कि एसकेएम की आज, शुक्रवार को लुधियाना में एक अहम बैठक आयोजित होनी है।
वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 39वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आज सुबह ही एक वीडियो जारी कर लोगों से चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप सबको पता है एमएसपी की लड़ाई लड़ी जा रही है। जो-जो देश के लोग इस एमएसपी की लड़ाई का हिस्सा है और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना और जीतना चाहते हैं। उन सबसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैं चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं, आप सब के दर्शन करना चाहता हूं। चार तारीख को दर्शन देने की कृपालता करनी है। मैं आप सबका आभारी रहूंगा।
डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करने वाले डाक्टरों के मुताबिक उनके शरीर से सारा मांस खत्म हो चुका है और मात्र हडि्डयां बची हैं। वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो चुके हैं और उनका बीपी लगातार गिर रहा है।
Comments 0