पंजाब के बठिंडा में आज, शुक्रवार को एक तेल टैंकर की सवारियों से भरी निजी बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 25 के करीब यात्री घायल हो गए। घायलों को बठिंडा एम्स और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पंजाब के बठिंडा में आज, शुक्रवार को एक तेल टैंकर की सवारियों से भरी निजी बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 25 के करीब यात्री घायल हो गए। घायलों को बठिंडा एम्स और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के बठिंडा में आज, शुक्रवार को एक तेल टैंकर की सवारियों से भरी निजी बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 25 के करीब यात्री घायल हो गए। घायलों को बठिंडा एम्स और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह तेल टैँकर हाईवे पर गलत दिशा से आ रहा था। हाईवे की एक लेन बंद थी इसलिए सभी आने जाने वाहन एक ही लेन में चल रहे थे। हादसे से ठीक पहले यू-टर्न लेते हुए घनी धुंध के चलते टैंकर बस नहीं देख पाया और दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया। पुलिस ने आकर यातायात को सुचारू करवाया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक निजी कंपनी रामा मंडी बठिंडा आ रही थी। सुबह जब बस बठिंडा-डबवाली रोड स्थित गुरुसर शेनेवाला के पास पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। घायलों के मुताबिक हाईवे पर काम चल रह था और एक तरफ से सड़क बंद रखी गई थी। हाईवे पर धुंध थी इसलिए दूर का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान हाईवे पर सामने से एक तेल टैंकर दिखाई दिया जो यू-टर्न ले रहा था। बस का ड्राइवर इसे नियंत्रित नहीं कर सका और बस व तेल टैँकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बस में बैठे करीबन 25 लोग घायल हो गए। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों को चोटें लगीं। वे बस निकलकर भागने लगे।
बठिंडा पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को एम्स और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका उपचार चल रहा है। हालांकि कोई भी गंभीर जख्मी नहीं हुआ है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0