भाजपा अध्यक्ष के भाई की ओर से इलाज के लिए आई युवती से दुष्कर्म मामले की अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने की आलोचना सख्त सजा देने की उठाई मांग
भाजपा अध्यक्ष के भाई की ओर से इलाज के लिए आई युवती से दुष्कर्म मामले की अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने की आलोचना सख्त सजा देने की उठाई मांग
खबर खास, कुल्लू :
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश जिला कमेटी कुल्लू ने सोलन में एक डॉक्टर जोकि बीजेपी के अध्यक्ष के भाई बताए जा रहे हैं, के द्वारा एक युवती के इलाज़ करवाने के दौरान यौन उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
जिला अध्यक्ष ममता नेगी और सचिव चन्द्रकान्ता की ओर से जारी एक विजप्ति में उन्होंने मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेवार दोषी को कानून के तहत सख्त सजा दी जाए। उन्होनें कहा कि यह न केवल हिमाचल प्रदेश जैसे पढ़े लिखे राज्य में शर्मसार करने वाली घटना है बल्कि इलाज के बहाने किसी डॉक्टर के द्वारा मरीज़ के साथ यौन उत्पीड़न जैसे घिनौने कृतज्ञ को कभी भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में महिला व दलित उत्पीड़न के मामले में तेज़ी से बढ़ रहे है। हाल ही में कुल्लू जिला के सैंज में एक दलित महिला के साथ गैंग रेप के बाद उसकी हत्या कर उसकी लाश को जंगल में फैंक दिया गया था। प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़, हिंसा व उनके उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि का मुख्य कारण है कि सरकार महिला हिंसा को लेकर बात तो करती हैं परन्तु जमीनी स्तर पर इस पर रोक को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश जिला कमेटी कुल्लू मांग करती है कि हिमाचल में बढ़ते महिला हिंसा व उत्पीड़न पर रोक लगाई जाएं।सोलन में युवती के साथ किए गए यौन उत्पीड़न के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और केस की निष्पक्ष जांच हो।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0