आज टोकाई सिटी में Aichi Steels के चेयरमैन Fujioka Takahiroऔर Hagane Company के प्रेज़िडेंट Ito Toshio के साथ करेंगे उच्च-स्तरीय बैठक,
ओसाका में यानमार होल्डिंगस को. लिमिटेड के ग्लोबल सीईओ और शीर्ष प्रबंधन के साथ करेंगे इंडस्ट्री विजिट;
टोक्यो से ओसाका तक मुख्यमंत्री मान बुलेट ट्रेन में करेंगे सफर
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जापान के प्रमुख उद्योगपतियों के समक्ष राज्य को सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए उन्हें अपने व्यावसायिक विस्तार के लिए पंजाब में निवेश करने का आमंत्रण दिया। आज, गुरुवार को अपने दौरे के तीसरे दिन सीएम मान ओसाका में कई शीर्ष औद्योगिक संस्थानों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। सीएम आज टोक्यो से ओसाका रवाना होंगे और खास बात यह है कि वह यह सफर बुलेट ट्रेन से करेंगे। आज भी पंजाब के प्रतिनिधिमंडल का विभिन्न उद्योगपतियों से बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा ।
सीएम मान आज जापान की टोकाई सिटी में ऐची स्टील्स के चेयरमैन फजिको ताकाहीरो और हगाने कंपनी के प्रेजिडेंट ईटो तोशिओ के साथ उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे। इसके बाद वहओसाका में यानमार होल्डिंगस को. लिमिटेड के ग्लोबल सीईओ और शीर्ष प्रबंधन के साथ इंडस्ट्री विजिट करेंगे। शाम को सीएम मान सीजेआई से मुलाकात करेंगे। वहीं, सीएम मान के दौरे के बाद पंजाब में निवेश को लेकर जापान के उद्योगपतियों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
गौर रहे कि सीएम के जापान दौरे के पहले ही दिन उन्होंने जेबीआईसी, आइसन, यामाहा, होंडा मोटर, जेआईसीए, टॉरे, एमईटीआई, फुजित्सु लिमिटेड और अन्य कंपनियों से पंजाब में निवेश को लेकर बातचीत की। दौरे के पहले दिन सीएम ने जेबीआईसी, आइसन इंडस्ट्री, यामाहा, होंडा मोटर, जेआईसीए के दक्षिण एशिया विभाग के महानिदेशक, टॉरे इंडस्ट्रीज़, अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई.) के संसदीय उप-मंत्री, फुजित्सु लिमिटेड और अन्य प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।
चर्चा के दौरान मान ने उन्नत विनिर्माण, मोबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जापान के साथ रणनीतिक सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने जापानी कंपनियों को राज्य में उभर रहे नए अवसरों का अन्वेषण करने का आमंत्रण देते हुए कहा कि पंजाब का भविष्य इन क्षेत्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप नए रूप में आकार ले रहा है।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को 13–15 मार्च 2026 को आईएसबी मोहाली कैंपस में होने वाले 6वें प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मान ने कहा कि यह सम्मेलन पंजाब की प्रगति को प्रदर्शित करेगा और विश्व के बड़े उद्योगों को एक मंच पर लाकर साझेदारी और सहयोग के नए अवसर प्रस्तुत करेगा।
टीएसएफ करेगा 400 करोड़ का निवेश, समझौता हस्तारक्षित
अब तक जापान की अग्रणी कंपनी टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएफ) पंजाब सरकार के साथ अपनी विस्तार योजना के हिस्से के रूप में 400 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए औपचारिक समझौता कर चुकी है। एसटीएफ इन्वेस्ट पंजाब के साथ मिलकर प्रदेश में एक स्किल एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करेगी, ताकि हुनरमंद/अर्ध-हुनरमंद व्यक्तियों, कामगारों और युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पहल उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप कौशल विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ पंजाब में नए रोजगार अवसर भी उत्पन्न करेगी।
Comments 0