गुरुवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से आई सीबीआई टीम ने भुल्लर को ट्रैप लगाकर पकड़ा था। उसके बाद सीबीआई ने जब उनके घर को खंगाला तो करीबन पांच करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई जो कि तीन बैग और एक अटैची में भरी हुई थी।
गुरुवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से आई सीबीआई टीम ने भुल्लर को ट्रैप लगाकर पकड़ा था। उसके बाद सीबीआई ने जब उनके घर को खंगाला तो करीबन पांच करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई जो कि तीन बैग और एक अटैची में भरी हुई थी।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को आज सुबह सीबीआई ने पांच लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह रिश्वत मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से मांगी थी। गुरुवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से आई सीबीआई टीम ने भुल्लर को ट्रैप लगाकर पकड़ा था। उसके बाद सीबीआई ने जब उनके घर को खंगाला तो करीबन पांच करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई जो कि तीन बैग और एक अटैची में भरी हुई थी। इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां और बड़ी मात्रा में गहने भी बरामद हुए हैं।
यहां बरामद रकम कितनी अधिक है कि सीबीआई को नोट गिनने के लिए दो मशीनें मंगवानी पड़ी हैं। इसके अलावा सीबीआई को 15 संपत्तियों का भी पता चला है।
हालांकि डीआईजी को उनके मोहाली के कार्यालय से पकड़े जाने की खबर थी लेकिन जांच एजेंसी की ओर से कोई भी औपचारिक बचान जारी नहीं किया गया। भुल्लर को अब कल मोहाली सीबीआई कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वैसे सीबीआई की ओर से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक उक्त स्क्रैप कारोबारी ने डीआईजी के अलावा कुछ अन्य अधिकारियों के नाम भी शिकायत में दिए थे, जिन पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0