पंजाब के पटियाला जिले के राजपुर के तहत बनूड़-तेपला मार्ग पर गांव चंगेरा के पास रविवार को खेतों में खड़ी एक फार्च्युनर गाड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी है। तीनों की मौत गोली लगने से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।