पंजाब में लुधियाना की वेस्ट विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में आप ने जीत हासिल की हे। आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10637 वोटों से हराया है। जीत की आहट के बाद आप कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं और रोड़ शो की तैयारी कर रहे हैं।