वर्ष 2025 की शुरुआत होते ही पंजाब में बड़े पैमाने पर मेलों और त्योहारों के आयोजन का दौर भी शुरू हो गया है। ये मेले और त्योहार दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस वर्ष की शुरुआत फिरोजपुर में बसंत मेला, किला रायपुर में ग्रामीण ओलंपिक और पटियाला में पटियाला हेरिटेज फेस्टिवल जैसे आयोजनों से हुई।