पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनजर चल रही मुहिम के दौरान एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सरहद पार से हथियारों की तस्करी करने वाले, विदेशी तस्करों का समर्थन प्राप्त माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन अत्याधुनिक 9 एम.एम. गलोक पिस्तौलों सहित 10 पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं।