पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी ने चार में से तीन सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। पहले ये तीनों सीटें कांग्रेस के पास थी। 2022 विधानसभा चुनाव में गिद्दड़बाहा से कांग्रेस के राजा वड़िंग, डेरा बाबा नानक से सुखजिंदर रंधावा और चब्बेवाल से राजकुमार चब्बेवाल जीते थे। इन तीनों सीटों पर जीत के बाद अब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है।