पंजाब में अब आम घरों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी शूटिंग खेल में नाम कमा सकेंगे। ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत नवीन पहल करते हुए कैबिनेट मंत्री और खन्ना के विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद ने वीरवार को खन्ना स्थित सरकारी स्कूल के अंदर बनी शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया।