पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा आज श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव बादल में सरकारी वेटरनरी पॉलिक्लिनिक में अत्याधुनिक इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) वार्ड का उद्घाटन किया गया।