पंजाब सरकार ने तेजाब पीड़ितों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तेजाब पीड़ितों को प्रति माह दी जाने वाली वित्तीय सहायता आठ हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रति महीना करने का फैसला लिया है। गुरुवार को चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने योजना का नाम बदल कर "पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2024" रखने का किया फैसला
महिलाओं के साथ-साथ तेजाब पीड़ित पुरुषों और ट्रांसजेंडरों को भी इस योजना में किया शामिल
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने तेजाब पीड़ितों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तेजाब पीड़ितों को प्रति माह दी जाने वाली वित्तीय सहायता आठ हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रति महीना करने का फैसला लिया है। गुरुवार को चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने 'तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना' का नाम बदलकर "पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2024" रखने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि इस योजना में अब महिलाओं के साथ-साथ तेजाब पीड़ित पुरुषों और ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया गया है।
इस संदर्भ में पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार ने 20 जून, 2017 को अधिसूचना संख्या 1006029/1 के माध्यम से "पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता, 2017" अधिसूचित की थी ताकि तेजाब हमले की पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। पहले इस योजना के तहत केवल तेजाब हमले की पीड़ित महिलाओं को ही शामिल किया जाता था और उन्हें प्रति माह 8,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी। इस योजना को लिंग आधारित तटस्थ बनाते हुए राज्य सरकार ने इसका नाम बदलकर 'पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2024' कर दिया है और इस योजना में तेजाब हमले के शिकार हुए पुरुषों और ट्रांसजेंडर को शामिल किया गया है। पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता भी मौजूदा 8000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
Comments 0