अनिवार्य अंडरटेकिंग से मिलेगी राहत, नहीं लगेंगे स्थानीय निकायों के चक्कर
अनिवार्य अंडरटेकिंग से मिलेगी राहत, नहीं लगेंगे स्थानीय निकायों के चक्कर
ख़बर ख़ास, पंजाब :
पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत देते हुए, बिजली मंत्री संजेव अरोड़ा ने मंगलवार को घोषणा की कि अब पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) बिना किसी NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के ही बिजली कनेक्शन जारी करेगा। अब आवेदक को केवल एक अनिवार्य अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसके आधार पर कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।
अरोड़ा ने इसे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की जन-हितैषी सोच के अनुरूप एक बड़ा सुधार बताया। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से स्थानीय निकायों से स्वीकृति लेने में लगने वाली लंबी देरी खत्म होगी। पहले, नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदकों को नगर निगम, GMADA, GLADA, JDA, ADA, PDA, BDA जैसी एजेंसियों से NOC, रेगुलराइजेशन सर्टिफिकेट या सैंक्शन बिल्डिंग प्लान लेना अनिवार्य था, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी होती थी।
अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभाग को इस समस्या का व्यावहारिक समाधान खोजने के निर्देश दिए थे, और नई गाइडलाइंस उसी दिशा में एक ठोस कदम हैं।
नई व्यवस्था के तहत, आवेदकों को सप्लाई कोड 2024 के अनुसार कनेक्शन तभी मिलेगा जब वे एक लिखित अंडरटेकिंग देंगे कि यदि बाद में उनका भवन अवैध या अनधिकृत पाया जाता है तो बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है। इसके अलावा, आवेदकों को सर्विस कनेक्शन चार्ज के बराबर अतिरिक्त सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी, जो भविष्य में किसी भी संभावित डिस्मेंटलिंग की लागत को कवर करेगी। सामान्य शुल्क पहले की तरह ही लागू रहेंगे।
अरोड़ा ने कहा कि यह फैसला “जन-सुविधा और आवश्यक सुरक्षा उपायों के बीच संतुलन” स्थापित करता है, जिससे हर घर तक समय पर मूलभूत सुविधाएं पहुंच सकेंगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नए नियमों को पूरे पंजाब में पारदर्शी और एकसमान तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आवेदन फॉर्म को सरल करने, रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने और सेवा प्रदान करने की गति बढ़ाने को प्राथमिकता दे रही है।
एक और बड़े फैसले के तहत PSPCL ने 50 kW तक के लो टेंशन (LT) कनेक्शनों के लिए लाइसेंसशुदा इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर की टेस्ट रिपोर्ट की आवश्यकता समाप्त कर दी है। अब इसकी जगह ऑनलाइन आवेदन में एक सरल सेल्फ-डिक्लेरेशन देना पर्याप्त होगा, जिससे प्रक्रिया और भी आसान व तेज़ हो जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0