अधिकारी के आवास से 7.5 करोड़ नकद समेत भारी बरामदगी हुई थी
अधिकारी के आवास से 7.5 करोड़ नकद समेत भारी बरामदगी हुई थी
खबर खास, चंडीगढ़ :
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को पंजाब सरकार ने निलंबित कर दिया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें भुल्लर पर रिश्वतखोरी और संदिग्ध लेन-देन के आरोप दर्ज हैं।
सीबीआई ने हाल ही में भुल्लर को फतेहगढ़ साहिब के एक कबाड़ी व्यापारी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एजेंसी का कहना है कि भुल्लर ने व्यापारी से पहले 8 लाख रुपये घूस ली और फिर हर माह "सेवा शुल्क" के नाम पर पैसे मांगता रहा।
सीबीआई ने चंडीगढ़, रूपनगर और लुधियाना में उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये नकद, ढाई किलो सोना, महंगी विदेशी घड़ियां, शराब की बोतलें और 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज़ जब्त किए गए।
गिरफ्तारी के बाद भुल्लर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक उन्हें किसी भी सरकारी कार्य में शामिल नहीं किया जाएगा।
हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और हाल ही में रूपनगर रेंज के डीआईजी पद पर तैनात थे। उनकी गिरफ्तारी और निलंबन से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0