26 एपिसोड़ की वेब सीरीज में हर शुक्रवार को दो नए एपिसोड होंगे रिलीज मुंबई का बड़ा प्रोडक्शन हाउस श्री अधिकारी ब्रदर्स बना रहा है यह सेब सीरिज, शूटिंग भिवानी में जारी, मुंबई के नामी कलाकार भी कर रहे हैं अभिनय
26 एपिसोड़ की वेब सीरीज में हर शुक्रवार को दो नए एपिसोड होंगे रिलीज मुंबई का बड़ा प्रोडक्शन हाउस श्री अधिकारी ब्रदर्स बना रहा है यह सेब सीरिज, शूटिंग भिवानी में जारी, मुंबई के नामी कलाकार भी कर रहे हैं अभिनय
खबर खास, चंडीगढ़ :
'हर जन्म छोड़ता है अपना एक राज।' पुर्नजन्म की एक ऐसी ही कहानी को लेकर हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी वेब सीरीज की रिलीज STAGE App पर 31 अक्तूबर से होने जा रही है। 26 एपिसोड वाली वेब सीरीज़ “महापुनर्जन्म …जन्मों की महागाथा” के पहले दो एपिसोड आएंगे और इसके बाद हर शुक्रवार 2 नए एपिसोड देखने को मिलेंगे।
खास बात यह है कि इसे प्रोड्यूस किया है श्री अधिकारी ब्रदर्स ने। इसके क्रिएटर्स कैलाश अधिकारी और रवि अधिकारी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने भारतीय टेलीविज़न और ओटीटी जगत में दर्जनों सफल शो दिए हैं और अब हरियाणवी कंटेंट को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए एक ऐसी वेब सीरीज ला रहे हैं जो दर्शकों की उत्सुक्ता को बढ़ाने का काम कर रही है।
जब जन्म, कर्म और मोहब्बत आपस में हैं टकराते...
इस वेब सीरीज में एक अधूरी मोहब्बत की कहानी भी देखने को मिलेगी जिसे पूरा करने के लिए प्रेमी ने नया जन्म लिया। लेकिन क्या उसके पूर्व जन्म की प्रेमिका उसे पहचान भी पाएगी या नहीं? यह देखना दिलच्स्प रहेगा। इसके अलावा नया जन्म लेकर आया पूर्व प्रेमी जो दस साल का बच्चा है, उसके साथ युवती का प्रेम समाज स्वीकार कर पायेगा? यह कहानी है अजयवीर की जो पिछले जन्म के कर्मों से बंधा है। उसके आसपास हैं मोहनी, एक ऐसी औरत जो समय की सीमाओं से परे मोहब्बत में बंधी है और गुरुजी, जो कर्म और जन्म के रहस्यों का पहरेदार हैं। इसके हर एपिसोड एक नए रहस्य का दरवाज़ा खोलता है - कभी किसी जन्म का अधूरा प्रेम, कभी किसी कर्म का अधूरा हिसाब, और कभी उस आत्मा की तलाश जो मोक्ष चाहती है, पर बंधन नहीं तोड़ पाती। ऐसे में यह वेब सीरीज़ हरियाणा के लोगों के लिए बिलकुल नया अनुभव है।
सिनेमैटिक स्केल पर हरियाणवी कहानी
‘महा-पुनर्जन्म’ हरियाणवी वेब सीरीज़ का पैमाना बदलने वाला कंटेंट है। यह सीरीज़ अपने विजुअल, म्यूज़िक और प्रोडक्शन वैल्यू में बॉलीवुड और नेशनल ओटीटी लेवल की ग्रैंडनेस लिए हुए है। इसकी शूटिंग हरियाणा के भिवानी जिले में चल रही है। जहाँ के दृश्यों में गांव की असल मिट्टी, लोक संस्कृति और आधुनिक यथार्थ का संतुलित मेल दिखता है। भिवानी में शूटिंग देखने वालों की हर रोज भीड़ लग रही है और लोग शूटिंग का भी जमकर आनंद ले रहे हैं। हरियाणा में यह भी पहली बार हो रहा है जब एक तरफ शूटिंग चल रही होगी और दूसरी तरफ वेब सीरीज़ की शूटिंग भी साथ-साथ हो जाएगी। कहानी में रहस्य और भावनाओं का संगम इसे सिर्फ़ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक महागाथा बनाता है, जो जन्मों के पार जाती है, पर दिल से जुड़ी रहती है।
हालांकि वेब सीरीज़ के निर्माता कैलाश अधिकारी और रवि अधिकारी का दावा है कि - “महा-पुनर्जन्म सिर्फ़ पुनर्जन्म की कहानी नहीं है, यह इंसान की आत्मा, उसके कर्म और प्रेम की अधूरी यात्रा का चित्रण है। हरियाणवी कहानियों में इतनी गहराई है कि उन्हें बड़े स्तर पर बताया जाना ज़रूरी है और STAGE App ने वो प्लेटफॉर्म दिया है। हमारा उद्देश्य यह है कि हरियाणवी दर्शकों को वो अनुभव मिले जो नेशनल ओटीटी पर मिलता है। शानदार विजुअल, गहरी कहानी और दिल छू लेने वाला म्यूज़िक। महा-पुनर्जन्म हरियाणा की ओटीटी यात्रा का टर्निंग पॉइंट साबित होगा।”
गौर रहे कि भारत का पहला डायलैक्ट-बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म STAGE App हमेशा से ही हरियाणा की जड़ों से जुड़ी कहानियों, कला और संस्कृति को डिजिटल दुनिया तक पहुँचाता रहा है। ‘महा-पुनर्जन्म’ STAGE के विज़न का अगला बड़ा कदम है, जहाँ लोकल भाषा में ग्लोबल क्वालिटी का कंटेंट पेश किया जा रहा है। STAGE App टीम के अनुसार, “हम मानते हैं कि हरियाणा की कहानियाँ सिर्फ़ हरियाणवियों की नहीं हैं, ये भारत की आत्मा की कहानियाँ हैं। ‘महा-पुनर्जन्म’ एक ऐसी यात्रा है जो भावना, कर्म और नियति को एक सूत्र में पिरोती है।”
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0