जल संसाधन मंत्री द्वारा तैयारियों का जायज़ा; बाढ़ रोकथाम उपायों के लिए ख़र्च किये गए तकरीबन 230 करोड़ रुपए 4766 किलोमीटर लम्बी ड्रेनों, नदियों और चोओं में गाद निकालने और सफ़ाई का काम मुकम्मल सभी दरियाई बाँध मज़बूत किये, कुल 7.79 लाख सैंड बैग ख़रीदे, सभी जिलों में करीब 4 लाख बोरियाँ रेत से भर कर रखी एसडीएमएफ, मगनरेगा और विभागीय मशीनरी के साथ कुल 599 प्रोजैक्ट मुकम्मल किये