वीकेंड रेस्क्यू ड्राइव में 31 बच्चे सुरक्षित, शिक्षा-स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़े गए; 1098 पर सूचना देने की अपील
वीकेंड रेस्क्यू ड्राइव में 31 बच्चे सुरक्षित, शिक्षा-स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़े गए; 1098 पर सूचना देने की अपील
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य से बाल भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त और निरंतर कार्रवाई कर रही है। सरकार द्वारा बच्चों से भीख मंगवाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और इसके तहत पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्यभर में चलाए गए हालिया विशेष अभियान के दौरान बीते दो दिनों में सभी जिलों के चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 31 भीख मांगते बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद 4 बच्चों को बाल कल्याण कमेटी द्वारा मौके पर ही उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि 27 बच्चों को अस्थायी रूप से बाल गृहों में भेजा गया है। बाल गृहों में इन बच्चों का सत्यापन कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रोजेक्ट जीवनज्योत 2.0 के तहत अब तक कुल 1023 बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया जा चुका है। इन बच्चों के समग्र विकास और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। अब तक 38 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिया गया है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके।
इसके अलावा 349 बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया गया है, ताकि वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें। 9 बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें पोषण और प्रारंभिक देखभाल का लाभ मिल रहा है, जबकि 13 बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि बाल गृहों में रह रहे बच्चों को शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, ताकि उन्हें सम्मानजनक और सुरक्षित भविष्य की ओर आगे बढ़ाया जा सके। इन अभियानों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और राज्य में बाल भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने आम जनता से अपील की कि बच्चों को सड़कों पर दान देने से परहेज करें और यदि कहीं कोई बच्चा भीख मांगता हुआ दिखाई दे, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या संबंधित अधिकारियों को सूचना दें, ताकि हर बच्चे को सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य दिया जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0