इन पदोन्नतियों से डीईओ दफ़तरों और डीआईईटीज़ में सीनियर सहायकों के सभी खाली पद भर जाएंगे: हरजोत बैंस
इन पदोन्नतियों से डीईओ दफ़तरों और डीआईईटीज़ में सीनियर सहायकों के सभी खाली पद भर जाएंगे: हरजोत बैंस
खबर खास, चंडीगढ़ :
अपने कार्यबल को और मज़बूती देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने 126 क्लर्कों को सीनियर सहायक के तौर पर पदोन्नत किया है। यह फ़ैसला न सिर्फ़ प्रशासनिक कुशलता को बढ़ाएगा बल्कि कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए भी प्रेरित करेगा।
आज यहाँ जारी प्रैस बयान में पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इन पदोन्नतियों से ज़िला शिक्षा अफसरों ( डीईओ) के दफ्तरों और ज़िला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थाओं (डीआईईटीज़) में सीनियर सहायकों के सभी खाली पड़े पद भर जाएंगे, जो बेहतर शासन प्रदान करने की तरफ एक अहम कदम है।
पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई देते हुये बैंस ने उनको इस मौके का लाभ उठाते हुये अपनी कारगुज़ारी को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि उनको भरोसा है कि यह पदोन्नतियां स्टाफ को और भी बेहतर ढंग से सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्साहित करेंगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पदोन्नति देना और खाली पड़े पदों को भरना स्कूल शिक्षा विभाग की कार्य प्रक्रिया को और सुचारू बनाने और प्रशासनिक कुशलता को बढ़ाने सम्बन्धी समर्पित भावना को दर्शाता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0