राज लाली गिल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
राज लाली गिल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और दस सदस्यों ने आज विधिवत रूप से अपना पदभार संभाल लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने बताया कि जिला बठिंडा की रुपिंदर कौर गिल ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अजनाला की गीता गिल ने उपाध्यक्ष के रूप में आज अपना पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने बताया कि इनके साथ ही आयोग के 10 नवनियुक्त सदस्यों ने भी आज अपना पदभार संभाला। इनमें शामिल है, जिला होशियारपुर से नवजोत कौर, जिला जालंधर से कृष्णा देवी, जिला बठिंडा से जसविंदर कौर, जिला लुधियाना से श्रीमती अजींदरपाल कौर, जिला मोहाली से स्वरनजीत कौर, जिला बठिंडा से सुनीता रानी, जिला अमृतसर से सुखबीर कौर, जिला पठानकोट से रेखा मनी शर्मा, जिला पटियाला से वीरपाल कौर चहल, और जिला लुधियाना से अमृत पुरी शामिल हैं।
इस अवसर पर राज लाली गिल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करते हुए प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और कल्याण सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि महिला आयोग प्रदेश में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0