‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 39वें दिन, पंजाब पुलिस ने मंगलवार को 71 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 1.8 किलो हेरोइन, 4.9 किलो अफीम बरामद की। उनके कब्जे से 13362 नशीलें कैप्सूल/गोलियां और 9000 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद हुई है।