पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलवीर सिंह के निर्देशों पर, स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब में आने वाले दिनों में लू (हीटवेव) से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सावधानियों/परहेजों की विस्तृत सूची जारी की है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हीटवेव तब मानी जाती है, जब किसी समतल क्षेत्र का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक हो जाए या सामान्य तापमान में 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो जाए।