पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने शामचौरासी क्षेत्र के 4 स्कूलों में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करके शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का नया माहौल बनाया है।
शामचौरासी विधानसभा क्षेत्र के 4 स्कूलों में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्य
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्जवल भविष्य के लिए नहीं
छोड़ी जाएगी कोई कमी
खबर खास, होशियारपुर म्:
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने शामचौरासी क्षेत्र के 4 स्कूलों में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करके शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का नया माहौल बनाया है।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजड़ाम में 60 लाख रुपए की लागत वाले कार्यों का लोकार्पण करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले तीन वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य करते हुए सरकारी स्कूलों की सूरत को नया रूप दिया है। उन्होंने कहा कि 'पंजाब शिक्षा क्रांति' के तहत सरकारी स्कूलों में मॉडल क्लासरूम, समय के अनुरूप बुनियादी ढांचे की स्थापना और विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी हैं।
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने सरकारी प्राइमरी स्कूल अजड़ाम में 11.2 लाख रुपए, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढड्डे फतेह सिंह में 38.43 लाख रुपए और सरकारी प्राइमरी स्कूल हरदोखानपुर में 10.5 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान पंजाब सरकार ने बजट का 12 प्रतिशत, यानी 17,975 करोड़ रुपए, शिक्षा क्षेत्र के लिए रखा है, जिससे सरकारी स्कूलों के विकास को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्कूल ऑफ अप्लाइड लर्निंग योजना विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों के लिए तकनीकी कौशलों से लैस करेगी। उन्होंने कहा कि मिशन समर्थ प्राइमरी और अपर-प्राइमरी के विद्यार्थियों में योग्यता के अनुरूप रुचि पैदा करके उनके भविष्य में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में सहायक होगा।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढड्डे फतेह सिंह में कैबिनेट मंत्री द्वारा तीन नए क्लासरूम और भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया। इसी तरह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजराम में तीन विज्ञान प्रयोगशालाओं, स्कूल की चारदीवारी और क्लासरूम का उद्घाटन किया गया। हरदोखानपुर के स्कूल में नए कमरे का उद्घाटन किया गया।
Comments 0