खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा पिछले दिनों संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी की आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने सख्त निंदा की। आप नेताओं ने कहा कि पन्नू पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह के बयान दे रहा है लेकिन वह सफल नहीं होगा।
पंजाब गुरूओं- पीरों की धरती, यहां के लोग नफरत फ़ैलाने वाले लोगों को नहीं करते पसंद - लखबीर सिंह राय
खबर खास, फतेहगढ़ साहिब/चंडीगढ़ :
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा पिछले दिनों संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी की आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने सख्त निंदा की। आप नेताओं ने कहा कि पन्नू पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह के बयान दे रहा है लेकिन वह सफल नहीं होगा।
शुक्रवार को फतेहगढ़ साहिब में 'आप' विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी और लखबीर सिंह राय ने स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ इस मुद्दे को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया और पन्नू के बयान पर तीखा पलटवार किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने कहा कि पन्नू की टिप्पणी बेहद निंदनीय है। पंजाब गुरूओ- पीरों की धरती है। यहां नफरत और हिंसा की बातें नहीं होती। हमारे गुरुओं ने मानवता की बात कही है और सभी लोगों को एकसमान माना है। पन्नू को सिख धर्म का ज्ञान नहीं है इसलिए इस तरह की घटिया बातें कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव सिर्फ दलितों के ही नहीं है। वह भारत के सभी जात-धर्म के लोगों के लिए सम्माननीय हैं। उन्होंने संविधान के माध्यम से दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों समेत सभी पिछड़े व वंचित लोगों को अधिकार दिलाया। आज देश वही संविधान की बदौलत चल रहा है।
आप विधायक लखबीर सिंह राय ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू का काम ही नफरत फैलाना है। उसे तो हमें सिख कहना ही नहीं चाहिए। वह हमेशा पंजाब और पंथ को बदनाम करने वाली बातें करता है और पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति को कभी स्वीकार नहीं कर सकते।
आप नेता ने कहा कि हम ऐसे बयानों और धमकियों से डरने वाले लोग नहीं हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहब के जन्मदिवस वाले दिन आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता पूरे राज्य भर में उनकी मूर्तियों की झंडे और डंडे के साथ रक्षा करेंगे और इस तरह के शरारती तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर हमारे आदर्श हैं। जो भी उनके खिलाफ बोलेगा, हम उसका डटकर मुकाबला करेंगे।
Comments 0