खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू के डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए घटिया बयान की कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर ने सख्त निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब का सांप्रदायिक सौहार्द बेहद मजबूत है। यहां फूट डालने वाले लोग कभी सफल नहीं होंगे।
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू के डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए घटिया बयान की कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर ने सख्त निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब का सांप्रदायिक सौहार्द बेहद मजबूत है। यहां फूट डालने वाले लोग कभी सफल नहीं होंगे।
मंत्री बलजीत कौर की गुरपतवंत पन्नू को दो टूक
कहा - गुरपतवंत पन्नू को सिख धर्म के बारे में बिल्कुल भी समझ नहीं, वरना नहीं देता ऐसे घटिया बयान
खबर खास, चंडीगढ़ :
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू के डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए घटिया बयान की कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर ने सख्त निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब का सांप्रदायिक सौहार्द बेहद मजबूत है। यहां फूट डालने वाले लोग कभी सफल नहीं होंगे।
रविवार को पार्टी कार्यालय चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ बलजीत कौर ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू ने सिख धर्म की आड़ में बहुत घिनौना बयान दिया है। उसके बयान से पता चलता है कि उसे सिख धर्म और डॉ अंबेडकर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा, "हमारे गुरुओं ने सभी लोगों को एक समान माना है और सिख धर्म में पाठ करने के बाद हमेशा सभी के भले की अरदास की जाती हैं। गुरु गोविंद सिंह जी ने दलित भाईचारे के लोगों को 'रंगरेटे गुरु के बेटे' कहा था। सिख धर्म के पांच प्यारे भी इसी तरह का एक उदाहरण है। वहीं गुरु तेग बहादुर जी को हिंद का चादर कहा जाता है क्योंकि उन्होंने हिंदू धर्म के लोगों के लिए आवाज उठाई और लड़ाई लड़ी।"
खुद डॉ अंबेडकर भी सिख धर्म से काफी प्रभावित थे। उन्होंने संविधान के माध्यम से समाज के दबे-कुचले लोगों को समानता का अधिकार दिया। उन्होंने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए भी संविधान में विशेष प्रावधान किए। डॉ अंबेडकर सिर्फ दलितों के नहीं, वह हर वर्ग के हैं। ऐसे महान व्यक्ति के प्रति इस तरह की घटिया टिप्पणी बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि गुरपतवंत पन्नू बोल रहा है कि मैं बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों को तोडूंगा, मैं उससे कहना चाहती हूं कि डॉ अंबेडकर की मूर्ति सिर्फ पंजाब या भारत में ही नहीं है बल्कि कनाडा, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में हैं। तुम कहां कहां उनकी मूर्तियों को तोड़ोगे।
दरअसल गुरपतवंत पन्नू ऐसे बयान देकर सिर्फ पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। वह पंजाब के लोगों के मन में नफरत भरने का काम कर रहा है, लेकिन यहां का आपसी भाईचारा कभी टूट नहीं सकता क्योंकि पंजाब के हिंदू, सिख, मुसलमान, ईसाई हमेशा से इकट्ठे रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की बात करने वालों को हमारा संदेश है कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ उनकी मूर्तियों की रखवाली करेगी बल्कि उनके विचारों की भी रखवाली करेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0