प्रदेश में नशों के संपूर्ण खातमे के लिए चलायी जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 37वें दिन, पंजाब पुलिस ने 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
प्रदेश में नशों के संपूर्ण खातमे के लिए चलायी जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 37वें दिन, पंजाब पुलिस ने 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
दिनभर चले ऑपरेशन के दौरान 37 एफआईआर दर्ज, 411 ग्राम हेरोइन, 34 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद
66 गजटिड रैंक अधिकारियों की अगुवाई में 150 से अधिक पुलिस टीमों ने 364 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की: स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर प्रदेश में नशों के संपूर्ण खातमे के लिए चलायी जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 37वें दिन, पंजाब पुलिस ने 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार, महज़ 37 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 5169 हो गई है।
पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 411 ग्राम हेरोइन, 1617 नशीली गोलियां और 34400 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। यह ऑपरेशन डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
इस संबंध में विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 66 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की गिनती वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है और दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान 364 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0