प्रदेश में नशों के संपूर्ण खातमे के लिए चलायी जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 37वें दिन, पंजाब पुलिस ने 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।