बाढ़ प्रभावित किसानों की जानी पीड़ा, हरसंभव मदद का जताया भरोसा बोले- स्थिति भयानक, फसलें हुई बर्बाद लेकिन किसान भाई-बहन चिंता ना करें, सरकार उनके साथ है कहा, प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर बाढ़ की स्थिति का आकलन कर रही हैं दो उच्चस्तरीय टीमें पंजाब देश की ढाल बनकर रहा है, पंजाब के किसानों और जनता को पूरी राहत पहुंचाएंगे–शिवराज सिंह