अमृतसर में डूबी फसलें व टूटे घर देखे, गुरदासपुर में किसानों से मिले
अमृतसर में डूबी फसलें व टूटे घर देखे, गुरदासपुर में किसानों से मिले
खबर खास, चंडीगढ़ :
केंद्र में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब दौरे पर पहुंचे। सुबह साढ़े नौ बजे अमृतसर पहुंचे राहुल वहां से घोनेवाल गांव रवाना हुए। जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और पानी में डूबी फसलें और टूटे घर देखे। उन्होंने यहां गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा में माथा भी टेका।
उसके बाद राहुल गुरदासपुर पहुंचे और गांव गुरचक्क में बांध टूटने वाले क्षेत्र का दौरा किया। यहां उनहेांने किसानों से मुलाकात की और ट्रैक्टर पर सवार होकर आधा किलोमीटर दूर अपनी गाड़ी के पास पहुंचे।
हालांकि राहुल ने अपने दौरे के दौरान पत्रकारों से कोई बात नहीं की। बाद में दीनानगर में बाढ़ पीड़ितों से राहुल ने मुलाकात की। उन्हें सात गांवों में जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते अधिकारियों ने उन्हें आगे न जाने की सलाह दी और राहुल वहीं से लौट गए। राहुल के साथ कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राहुल गांधी पंजाब में उन लोगों के साथ खड़े होने आए हैं, जिन्होंने अपने घर और फसलें खो दी हैं। पीएम ने राज्य को 1600 करोड़ रुपए दिए। जब मैं सीएम था, तो दो जिलों में फसलें नष्ट हो गई थीं। इस पर हमें 716 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे। प्रधानमंत्री ड्रामा करके गए हैं।
गौर रहे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर चिंता जताई थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि देश के कई हिस्से बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमें पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। यहां भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों की मौत अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की थीं और सरकार से अपील की थी कि सभी प्रभावित इलाकों में हाईअलर्ट जारी कर बचाव अभियान को तेज किया जाए, ताकि और अधिक जनहानि रोकी जा सके।
राहुल करीबन पौने 7 घंटे के दौरे के बाद राहुल गांधी सीधे पठानकोट एयरपोर्ट से स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वे पड़ोसी कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश नहीं जाएंगे, जहां इस बार प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। पहले पंजाब के दौरे के साथ ही राहुल गांधी के हिमाचल प्रदेश जाने और वहां बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करने की चर्चाएं थीं, लेकिन अब वह पंजाब से ही लौट जाएंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0