मुझे पूरा विश्वास है कि यह नई टीम गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को नशे के खिलाफ करेगी लामबंद- मनीष सिसोदिया मेहनती नौजवानों को उनकी पार्टी के प्रति वफ़ादारी और सख़्त मेहनत का फल मिला है : अमन अरोड़ा
मुझे पूरा विश्वास है कि यह नई टीम गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को नशे के खिलाफ करेगी लामबंद- मनीष सिसोदिया मेहनती नौजवानों को उनकी पार्टी के प्रति वफ़ादारी और सख़्त मेहनत का फल मिला है : अमन अरोड़ा
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब की जवानी को सामाजिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत करने के दोहरे उद्देश्य से, आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने रविवार को अपनी संगठनात्मक रणनीति के तहत एक बड़ा फैसला लेते हुए 'आम आदमी पार्टी पंजाब नशा मुक्ति मोर्चा' और अपने यूथ विंग के नए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है।
पार्टी का यह कदम एक तरफ नौजवानों को नशों की दलदल में से निकाल कर एक सेहतमंद भविष्य देने की वचनबद्धता को दर्शाता है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें राजनीतिक ज़िम्मेदारी सौंप कर पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूती प्रदान करता है।
इस मौके पर पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब में नशे की समस्या एक गंभीर चुनौती है, जिसने पीढ़ियों को बर्बाद किया है। आम आदमी पार्टी का सपना पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाना है और यह तब तक संभव नहीं जब तक हमारा नौजवान नशा मुक्त न हो। मुझे पूरा विश्वास है कि यह नई टीम गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को इस नशे के ख़िलाफ़ लामबंद करेगी और पार्टी की 'नशा मुक्त पंजाब' मुहिम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएगी।
आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने नई टीम का स्वागत करते हुए कहा कि नशा मुक्ति मोर्चे के पदाधिकारियों के कंधों पर पंजाब की जवानी को बचाने की एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। पार्टी ने आप सभी पर भरोसा जताया है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी पूरी ईमानदारी और मेहनत से इस ज़िम्मेदारी को निभाएंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ़ राजनीतिक नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव लाना है और इसके लिए हमें मिल कर इस लड़ाई को एक जन लहर बनाना पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी पंजाब ने उम्मीद जताई है कि नव-नियुक्त टीम पूरी लगन से ज़मीनी स्तर पर काम करेगी और लोगों को नशों के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करके एक बड़ी सामाजिक लहर पैदा करेगी।
यूथ विंग के पदाधिकारियों की सूची जारी
सिसोदिया और अमन अरोड़ा ने नए नियुक्त किए गए सभी यूथ विंग के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन मेहनती नौजवानों को उनकी पार्टी के प्रति वफ़ादारी और सख़्त मेहनत का फल मिला है। उक्त नेताओं ने उम्मीद जताई कि यह नई टीम पूरी लगन और ईमानदारी से अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगी और 'रंगला पंजाब' के सपने को साकार करने के लिए सरकार और जनता के बीच एक मज़बूत पुल के तौर पर काम करेगी। समूह पदाधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से अपना काम संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0