पंजाब में वर्ष 2024 में 1,510 और वर्ष 2023 में 1,764 मामलों के मुकाबले वर्ष 2025 में पराली जलाने के 415 मामले दर्ज किए गए डीजीपी पंजाब गौरव यादव राज्य में पराली जलाने की स्थिति की समीक्षा हेतु रेंज अधिकारियों, सीपी/एसएसपीज़ और एसएचओज़ के साथ कर रहे हैं बैठकें विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला द्वारा किसानों से सहयोग करने और फसल अवशेष न जलाने की अपील