बीसीसीआई ने वाइट बॉल स्क्वॉड का किया ऐलान, हरमनप्रीत कौर करेंगी टीम की अगुआई
बीसीसीआई ने वाइट बॉल स्क्वॉड का किया ऐलान, हरमनप्रीत कौर करेंगी टीम की अगुआई
ख़बर ख़ास,खेल :
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइट बॉल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरे में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम में सबसे बड़ी खबर स्पिनर श्रेयंका पाटिल की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है, जो लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर थीं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 15 फरवरी 2026 से होगी और यह दौरा 9 मार्च तक चलेगा। टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टेस्ट टीम की घोषणा बीसीसीआई बाद में करेगा।
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 19 फरवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 फरवरी को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में होगी। दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमशः 27 फरवरी और 1 मार्च को होबार्ट के बेलरिव ओवल में खेला जाएगा। दौरे का समापन 6 से 9 मार्च तक पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से होगा।
टी20 सीरीज को जून 2026 में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। टी20 टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाओं को भी जगह दी गई है। बल्लेबाजी में शफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी टीम की मजबूती होंगी।
श्रेयंका पाटिल ने आखिरी बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद वह शिन, कलाई और अंगूठे की चोटों के कारण करीब 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहीं। अब फिट होकर उन्होंने टीम में वापसी की है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में ऋचा घोष और जी कमलिनी के कंधों पर होगी।
भारतीय महिला टीम इस दौरे पर मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खुद को परखने उतरेगी और वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0