पीडब्ल्यूएल 2026 में हरियाणा के रेसलर्स का जलवा, अमन सहरावत को फाइटर ऑफ द मैच, तपस्या गहलावत ने किया क्लीन स्वीप
पीडब्ल्यूएल 2026 में हरियाणा के रेसलर्स का जलवा, अमन सहरावत को फाइटर ऑफ द मैच, तपस्या गहलावत ने किया क्लीन स्वीप
ख़बर ख़ास, खेल :
प्रो रेसलिंग लीग (PWL) 2026 में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन लगातार चर्चा में बना हुआ है। शनिवार शाम नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले गए लीग के चौथे मुकाबले में यूपी डोमिनेटर्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल को 7–2 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस मुकाबले में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यूपी डोमिनेटर्स के रेसलर्स ने दमदार खेल दिखाया और मुकाबले पर पूरी तरह अपना नियंत्रण बनाए रखा।
महिला 53 किलोग्राम वर्ग में दो बार की अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियन अंतिम पंघाल ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। अंतिम ने आक्रामक शुरुआत करते हुए तकनीकी और शारीरिक मजबूती का शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। उनकी जीत ने टीम को मजबूत बढ़त दिलाई और मुकाबले की दिशा तय कर दी।
वहीं, पेरिस 2024 ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अमन ने अपने मुकाबले में जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और जीत हासिल की, जिसके लिए उन्हें फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। हालांकि, अमन की व्यक्तिगत जीत टीम को हार से नहीं बचा सकी और मुंबई की टीम मुकाबले में पिछड़ती चली गई।
महिला वर्ग में तपस्या गहलावत ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया। उनकी जीत ने यूपी डोमिनेटर्स की बढ़त को और मजबूत कर दिया। इसके अलावा हैवीवेट वर्ग में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता जस पूरन सिंह ने धैर्यपूर्ण और संतुलित खेल का प्रदर्शन किया। उनके प्रभावशाली मुकाबले के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कुल मिलाकर, यूपी डोमिनेटर्स ने हर वर्ग में संतुलित और आक्रामक खेल दिखाते हुए टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल को 7–2 से मात दी। इस जीत के साथ टीम ने पीडब्ल्यूएल 2026 में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, जबकि हरियाणा के रेसलर्स ने एक बार फिर साबित किया कि वे लीग में किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0